देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए हैं। उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद कई सड़कें और संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी और गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश के बाद उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने के लिए पुलिस और संबंधित एसडीएम को निर्देश दे दिए गए हैं।
देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिनके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी करते हुए गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। यहां भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम 30°C और न्यूनतम 22°C के आसपास रह सकता है।