
रामनगर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कार्बेट नेशनल पार्क की प्राकृतिक गोद में पहुंचकर जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया। इस दौरान उन्होंने न केवल वन्य जीवों को नजदीक से देखा, बल्कि जैव विविधता और जंगलों की महत्ता को भी करीब से समझा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि उत्तराखंड का जंगल सफारी पर्यटन विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाए। उन्होंने बताया कि कार्बेट सहित राज्य के कई वन क्षेत्रों में देश-विदेश से पर्यटकों की आमद बढ़ रही है, जिससे पर्यटन आधारित स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर एक विशेष वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वन विभाग, पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री ने इसे एक भावनात्मक पहल बताते हुए कहा यह केवल एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मातृत्व और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर उपस्थित वन विभाग की टीम से भी भेंट की और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन संवर्धन में वन विभाग की भूमिका अत्यंत सराहनीय और महत्वपूर्ण है।