
उत्तराखंड: नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य के सतत विकास और अधोसंरचना से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड को निरंतर समर्थन देने के लिए आभार जताया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप, आदि कैलाश यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक और उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पाद जैसे धारचूला का घी, पुरोला का लाल चावल, बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू और स्थानीय शहद भेंट स्वरूप भेंट किए। उन्होंने पीएम मोदी को 27 देशों द्वारा दिए गए नागरिक सम्मानों के लिए भी बधाई दी और इसे समस्त देशवासियों के लिए गौरव की बात बताया।
मुख्यमंत्री ने पीएम से हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर, चंपावत के शारदा कॉरिडोर के विकास हेतु CSR माध्यम से आर्थिक सहयोग का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
उन्होंने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा के लिए 400 करोड़ रुपये और 2027 के हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियों के लिए 3500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की। साथ ही, हरिद्वार और ऋषिकेश में विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण व स्मार्ट नियंत्रण प्रणाली हेतु भेजी गई 1015 करोड़ की डीपीआर को R.D.S.S योजना के तहत स्वीकृति दिलाने का भी अनुरोध किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने रामझूला स्थित चौरासी कुटिया के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से शीघ्र अनुमति दिलाने की बात भी प्रधानमंत्री के समक्ष रखी।