
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने ऐलान किया कि राज्य के प्रत्येक विकासखंड में एक आदर्श गांव विकसित किया जाएगा, जहाँ सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद होंगी और हर परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड का 2030 तक 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत राज्य के उत्पादों को यूनिटी मॉल और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाने की योजना है। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
लखपति दीदी योजना बनी बदलाव की मिसाल
बैठक में ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा ने बताया कि अब तक 1.65 लाख महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं। आने वाले तीन वर्षों में एक लाख और महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, “मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना” के अंतर्गत तीन वर्षों में 15,000 ग्रामीण उद्यमों को सहायता दी जाएगी।
गांवों में रिवर्स पलायन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देकर रिवर्स पलायन करने वाले लोगों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इसके लिए “ग्रोथ सेंटरों” को स्थानीय कौशल विकास से जोड़ा जाएगा और “डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम” को भी मजबूत बनाया जाएगा।