नैनीताल: उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में गरज के साथ तेज़ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में बारिश होगी, जबकि हरिद्वार में मौसम साफ रहने की संभावना है। कुमाऊं मंडल की बात करें तो पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में बारिश हो सकती है, लेकिन उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जरूरी काम न हो तो बाहर निकलने से बचें। साथ ही, बिजली गिरने के दौरान खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करें।
पर्यटन स्थलों पर भी मौसम ठंडा और नम बना रहेगा। मसूरी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नैनीताल में दिन का तापमान 27 डिग्री और रात का 17 डिग्री, जबकि मुक्तेश्वर में तापमान 22 और 12 डिग्री के आसपास रहेगा। रानीखेत, कौसानी, मुनस्यारी, गैरसैंण, चोपता और धनौल्टी जैसे पहाड़ी इलाकों में भी हल्की ठंड बनी रहेगी। कुल मिलाकर, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।