देहरादून/नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी नेतृत्व से राज्यहित में मुलाकातें कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से रानीखेत और लैंसडौन छावनी क्षेत्रों को संबंधित नगरपालिकाओं में मिलाने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने धारचूला-जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड का उपयोग उड़ान योजना (RCS) के तहत आम जनता के लिए किए जाने की मांग भी रखी। इसके अतिरिक्त, रुद्रप्रयाग जिले में CSD कैंटीन खोले जाने का भी अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में भारतीय वायुसेना की मदद के एवज में वसूले जाने वाले शुल्क को माफ करने की भी अपील की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को इन सभी मांगों पर सकारात्मक विचार और सहयोग का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात कर उत्तराखंड में ऊर्जा क्षेत्र के विकास और अन्य राज्यहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से बातचीत की थी।