चमोली: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आठ देशों के राजदूतों ने स्कूली छात्र-छात्राओं और अन्य प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि योग और आयुर्वेद हमारी संस्कृति में गहराई से जुड़े हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, योग को वैश्विक पहचान दिला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड को योग का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विदेशी प्रतिनिधियों ने मिलकर ‘उत्तराखंड योग नीति पुस्तिका’ का विमोचन भी किया।
ये रहे प्रमुख अतिथि:
मैक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस के राजनयिकों के साथ पद्मश्री योगगुरु स्वामी भारत भूषण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोगों को योग अपनाने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का संदेश दिया गया।