
खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में 26.23 करोड़ रुपये की लागत से बने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण किया। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के साकार होने पर सीएम धामी भावुक नजर आए और खटीमा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि विधायक रहते हुए उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति भारत सरकार से कराई थी। वर्ष 2019 से यह विद्यालय अस्थाई भवन में संचालित हो रहा था, लेकिन अब बच्चों को स्थाई और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन की सौगात मिल गई है।
इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही सीएम धामी ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय खटीमा में बैठकर लाइव देखा और देशभर के 22 पीएम श्री विद्यालयों के लोकार्पण समारोह का हिस्सा बने।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के पांच वर्षों के अवसर पर यह विद्यालय प्रदेश और खटीमा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब खटीमा के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थानीय स्तर पर ही मिलेगी।
गौरतलब है कि खटीमा के केंद्रीय विद्यालय को 15 मार्च 2019 को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली थी। इसके बाद विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज बढ़िया के पुराने भवन में अस्थाई तौर पर संचालित किया गया। नए भवन का निर्माण जनवरी 2023 में शुरू हुआ और मार्च 2025 में निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण किया गया।
कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के लिए रवाना हो गए।