
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल की प्राकृतिक आपदा के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौसम की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच सीधे ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार तक हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत सामग्री समयबद्ध ढंग से सभी जरूरतमंदों तक पहुँचे, और कोई भी परिवार मदद से वंचित न रहे।

राहत कार्यों को तेज़ी देने के लिए दो हेलीकॉप्टरों की मदद से खाद्य सामग्री और ज़रूरी सामान धराली क्षेत्र में भेजा गया है। इसके साथ ही, भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर के ज़रिए भारी मशीनरी भी मौके पर पहुंचाई जा रही है ताकि रास्तों की मरम्मत, मलबा हटाने और जरूरी निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरे किए जा सकें।

मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर मौजूद राहत एवं बचाव टीमों जैसे ITBP, SDRF, NDRF, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों से भी बातचीत की और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियां आपसी समन्वय से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, और अब तक लगभग 130 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति की गंभीरता को समझा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है – लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, राहत कार्यों को गति देना और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करना।