नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों में रविवार की सुबह ठिठुरन के साथ हुई। दिनभर धूप और बादलों की आंखमिचौली जारी रही, जबकि सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास बनाए रखा। धूप में तपिश कम होने के कारण ठिठुरन बढ़ गई। इसका असर तराई-भाबर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां अधिकतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को दिन का पारा 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का प्रवाह बना रहा
शाम ढलते ही तापमान में और गिरावट आ गई। हल्का कोहरा छा जाने से दृश्यता कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 और 23 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। खासतौर पर 24 जनवरी को पिथौरागढ़ में हिमपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 जनवरी को प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहेगा।