
हल्द्वानी (नैनीताल): सोशल मीडिया पर भ्रामक और खतरनाक पोस्ट करना अब आपको मुश्किल में डाल सकता है। नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में एक युवक को खुले नाले में नहाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करना महंगा पड़ गया। वीडियो में वह अन्य लोगों को भी आओ नाले में नहाओ कहकर उकसा रहा था।
यह मामला सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पुलिस के संज्ञान में आया। वीडियो को जन सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद मीणा ने तत्काल एक्शन के निर्देश दिए।
पहचान और कार्रवाई
वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर, निवासी इंद्रा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के रूप में हुई। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया, वीडियो डिलीट करवाया और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत ₹5000 का जुर्माना वसूला। युवक ने लिखित माफीनामा देकर भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने का वादा किया।