
हल्द्वानी:मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ी एडीबी परियोजना की समीक्षा बैठक सोमवार को हल्द्वानी के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की और शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 302 किलोमीटर पेयजल लाइन और 50 किलोमीटर सीवर लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। दो जलाशयों का निर्माण तेजी से चल रहा है और छह नलकूपों की बोरिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। साथ ही, 250 किलोमीटर से अधिक सड़कों पर निर्माण कार्य का असर पड़ा है, जिनमें से 65 किलोमीटर सड़कें दोबारा बनाई जा चुकी हैं और 70 किलोमीटर पर सतह बिछाने का काम पूरा हो चुका है।
बैठक के दौरान अम्बा नगर फेज-1 की एक गंभीर घटना भी सामने आई, जहाँ रविवार सुबह जलभराव की शिकायत मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार महीनों से वहाँ कोई कार्य नहीं हुआ और एक गड्ढा खुला छोड़ा गया था, जिससे परेशानी और बढ़ गई। इस पर कमिश्नर रावत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे “गंभीर लापरवाही” करार दिया और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
अधिकारियों ने सफाई दी कि तेज बारिश के कारण सिंचाई गूल से पानी भर गया था, जिसे अब निकाल दिया गया है और सड़क का काम जारी है। इस पर कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण स्थलों पर कोई भी गड्ढा खुला न छोड़ा जाए। अगर किसी स्थान पर पिट या गड्ढा है तो उसे तुरन्त बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षित किया जाए, ताकि बारिश में वह दिखाई न देने की स्थिति में भी लोगों को खतरा न हो।
आयुक्त ने कहा कि बरसात में अगर कोई व्यक्ति ऐसे गड्ढे में गिर गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
इस बैठक में यूयूएसडीए परियोजना प्रबंधक कुलदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।