उत्तराखंड: उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में मतदान होगा और 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी।
दो चरणों में होगा मतदान
पहले चरण का मतदान 24 जुलाई, जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी 30 जून को अधिसूचना जारी करेंगे।इस बार 12 जिलों के 89 विकासखंडों की 7,499 ग्राम पंचायतों में कुल 66,418 पदों पर चुनाव होंगे:
ग्राम पंचायत सदस्य: 55,587 पद
ग्राम प्रधान: 7,499 पद
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974 पद
जिला पंचायत सदस्य: 358 पद
प्रदेशभर में कुल 8,276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
4.77 लाख से ज्यादा मतदाता
राज्य में कुल 47,77,072 मतदाता हैं, जिनमें 24.65 लाख पुरुष, 23.10 लाख महिलाएं और 374 अन्य शामिल हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार करीब 10.5% वोटर बढ़े हैं।
मतपत्रों का रंग कोडिंग
ग्राम पंचायत सदस्य: सफेद
ग्राम प्रधान: हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य: नीला
जिला पंचायत सदस्य: गुलाबी
95 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात
चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 95,909 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए 35,700 सुरक्षाकर्मी, और 5,620 वाहन लगाए जाएंगे।
मतदान की प्रमुख तिथियाँ
नामांकन: 2 से 5 जुलाई (प्रथम चरण), 6 से 9 जुलाई (द्वितीय चरण)
नाम वापसी: 10-11 जुलाई (प्रथम चरण), 12-13 जुलाई (द्वितीय चरण)
चिन्ह आवंटन: 14 जुलाई (प्रथम चरण), 18 जुलाई (द्वितीय चरण)
मतगणना: 31 जुलाई