
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में सोमवार रात भारी बारिश और बादल फटने से खीरगंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई, जिसने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों और बाजार में घुस गया, जिससे 25 से ज्यादा होटल और होमस्टे पूरी तरह तबाह हो गए। पानी के साथ आया मलबा कई घरों और दुकानों में भर गया। जिलाधिकारी ने अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और लगातार बचाव कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।”
धराली बना तबाही का केंद्र
गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव धराली में खीरगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे धराली मार्केट और आस-पास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेज बहाव में कई लोग बह गए, जबकि दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।