
रिपोर्टर : पंकज कुमार टम्टा, धारी
भीमताल विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने ओखलखंडा ब्लॉक के पटरान इलाके में हुए सड़क हादसे को लेकर सीधे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओखलखंडा में तो डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार है फिर भी हालात बद से बदतर हैं. सरकारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. आए दिन हो रहे हादसों ने गरीब जनता को बेहाल कर दिया है. यहां की सड़कों का हाल ऐसा है जैसे मौत का कुआं हो. सरकार सिर्फ कागज़ों में विकास के दावे करती है लेकिन ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है.
मनोज शर्मा ने कहा कि हर हादसे के बाद सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, मगर वो सब सिर्फ दिखावा होता है. हकीकत में ना कोई काम होता है और ना ही कोई सुधार. बस जनता को बहलाया और ठगा जाता है. चुनाव के वक्त नेता दिखाई देते हैं, बाकी समय गायब रहते हैं. ऐसे में सिस्टम कैसे जनता का दर्द समझेगा.
उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाए. घायलों को भी पूरा मुआवजा मिले.
मनोज शर्मा ने सवाल उठाया कि जब सब कुछ सरकार का है तो फिर हादसों की जिम्मेदारी भी सरकार की ही बनती है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस के समय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं, लेकिन ये बताएं कि उनके 11 साल के कार्यकाल में क्या बदला. सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सब कुछ बदहाल है.
भीमताल विधानसभा की सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है. डामरीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. मुख्यमंत्री कहते हैं गड्ढा ऐप से सड़कें ठीक हो गई हैं, लेकिन यहां तो सड़कें खाइयों में बदल गई हैं. लगता है अब ‘खाई ऐप’ लांच करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि जो लोग हादसों में मारे गए उन्हें मुआवजे के नाम पर सिर्फ ठगा गया है. उन्होंने सरकार से ये भी मांग की कि मानसून आने से पहले विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत कराई जाए.