
रिपोर्ट : पंकज
भीमताल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने प्रेस के माध्यम से सरकार, शासन और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मुख्य और लिंक मोटर मार्ग अब इतनी खराब स्थिति में पहुंच चुके हैं कि आम लोगों की जान जोखिम में पड़ चुकी है, लेकिन बार-बार मांग के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
उन्होंने बताया कि मानसून आने में अब केवल दो महीने बचे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नजर नहीं आ रही। अधिकारी केवल दफ्तरों में बैठकर नीतियां बनाने में जुटे हैं, जो सिर्फ कमीशन के खेल तक सीमित हैं। क्षेत्र की जनता कई बार सड़कों की बदहाली को लेकर धरना-प्रदर्शन कर चुकी है, लेकिन सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि मानसून से पहले बरसात के पानी की निकासी के लिए सड़कों के किनारे जहां नालियां नहीं हैं वहां नई नालियां बनाई जाएं, और जहां पहले से हैं, वहां उनकी सफाई कराई जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग पर घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगहों पर हो रहा काम गुणवत्ता की दृष्टि से पूरी तरह फेल है और मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
उनका कहना है कि हर साल मानसून के दौरान सड़कें बंद हो जाती हैं, जिससे किसानों की उपज मंडी तक नहीं पहुंच पाती और आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। अब जनता के धैर्य की सीमा खत्म हो चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि यदि जल्द ही सड़कों की मरम्मत और व्यवस्था सुधारने के ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनता के साथ मिलकर सरकार, प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।