
नैनीताल । निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल में कांग्रेस पार्टी पार्टी की पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डा.सरस्वती खेतवाल की मौजूदगी में रविवार को गोवर्धन हॉल में बैठक आयोजित की बैठक करने के बाद जनसंपर्क रैली निकाली।
बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक संजीव आर्या ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि पूरा शहर जानता है कि कांग्रेस पार्टी से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल हमेशा जनता की मदद को तत्पर रहती हैं। नैनीताल की जनसमस्याओं और जनांदोलनों में उनकी सहभागिता रहती है और प्रत्येक वार्ड में लोग उन्हें जानते हैं और उनके कार्यों से ही सब उनसे परिचित हैं। पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और उम्मीद है कि शहर की जनता पालिकाध्यक्ष के पद पर एक सक्षम व्यक्तित्व को चुनेंगी। पार्टी प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि वह साफ सफाई, बेरोजगारी, पार्किंग तथा व्यापारियों व होटल एसोसिएशन व पालिका से जुड़े अन्य मुद्दों पर कार्य करेंगी और पार्टी के सहयोग से वह जनता के सभी मुद्दों और परेशानियों का समाधान करने को प्रयासरत रहेंगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, मुन्नी तिवारी,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबडवाल समेत पूर्व सांसद डा.महेंद्र सिंह पाल, त्रिभुवन फ त्र्याल, किशन नेगी, कुंदन बिष्ट, ललित चनियाल, बंटू आर्य, पवन जाटव, खष्टी बिष्ट, भावना भट्ट, डा.रमेश पांडे, दीपक कुमार, मोहन कांडपाल, रईस अहमद, नसीर खान, सैय्यद नदीम मून, सतीश नैनवाल, प्रेम शर्मा, कमलेश तिवारी, वीरेंद्र बिष्ट, कैलाश अधिकारी, राजीव लोचन साह, हिमांशु पांडे, गोपाल बिष्ट, राजन व्यास तथा शार्दुल नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।