कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो समलैंगिक व्यक्तियों को ग्रिंडर ऐप के जरिए फंसाकर लूटपाट करता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहे थे। उनके पास से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्रिंडर ऐप का इस्तेमाल कर समलैंगिक लोगों से संपर्क करते थे। फिर उन्हें सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाते और खुद को पुलिसकर्मी बताकर डराते थे। धमकी देकर वे पीड़ितों से नकदी, जेवरात और कीमती सामान लूट लेते थे।
शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि बीईएल रोड पर एक संदिग्ध कार घूम रही है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने है। जब टीम ने जांच की, तो दोनों आरोपी घबरा गए। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों पर उत्तर प्रदेश के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोटद्वार पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन संपर्कों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।