
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। मंगलवार को देहरादून जिले में कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
गर्भवती महिला पॉजिटिव:
विकासनगर निवासी 20 वर्षीय गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोविड नोडल अधिकारी डॉ. चंदन सिंह के अनुसार, महिला अस्पताल में रूटीन जांच के लिए गई थी, जहां उसकी कोरोना जांच की गई और वह पॉजिटिव पाई गई। महिला की हालत सामान्य है और उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहसपुर मुख्य बाजार के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति को खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद जब जांच कराई गई तो वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं, तीसरा मामला जलवायु विहार टावर से है, जहां 41 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। महिला होम आइसोलेशन में है और उसमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क:
स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी और टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।