
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज शनिवार, 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। सुबह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोर्ड मुख्यालय से रिजल्ट जारी करेंगे।
कुल परीक्षार्थी:
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 223,387 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
– हाईस्कूल (10वीं): 1,13,688 छात्र
– इंटरमीडिएट (12वीं): 1,09,699 छात्र
रिजल्ट कहां देखें?
छात्र अपना परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:
www.ubse.co.in
परीक्षा और मूल्यांकन विवरण:
– परीक्षाएं: 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
– मूल्यांकन कार्य: 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चला।
– परीक्षा केंद्र: कुल 1245 केंद्र, जिनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील घोषित किए गए थे।
खास बात:
इस बार बोर्ड का परिणाम पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले जारी किया जा रहा है। साथ ही 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का परिणाम भी आज ही घोषित किया जाएगा।