
देहरादून। राजधानी देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल के पास स्थित एक निर्माणाधीन भवन में रह रहे दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मजदूर आवास में लिया जीवन का अंत
पुलिस के मुताबिक, मृतक भास्कर लाल (28 वर्ष), छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम स्थित ग्राम कुआ, थाना पिपरिया का निवासी था और निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था। उसकी पत्नी जनिक गौड़ (26 वर्ष) भी वहीं उसके साथ रहती थी।
छत के पाइप से लटककर दी जान
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि दंपती ने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और उन्हें मोर्चरी भेज दिया।
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के देहरादून पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दंपती ने यह कदम क्यों उठाया।