
नैनीताल :: ईद के बाद नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन को सख्त कर दिया। मंगलवार को बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्थायी पार्किंग स्थलों पर ही दोपहिया वाहनों को रोक दिया गया और चार पहिया वाहनों को केवल होटल बुकिंग दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया गया। जिन पर्यटकों के पास होटल की अग्रिम बुकिंग नहीं थी, उन्हें अस्थायी पार्किंग में वाहन खड़ा कर शटल सेवा से नैनीताल भेजा गया।
पुलिस ने रूसी बाइपास और नारायण नगर में सुबह से ही दोपहिया वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। कालाढूंगी और काठगोदाम में भी दोपहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया गया। चार पहिया वाहनों की भी होटल बुकिंग की जांच की गई और केवल उन्हीं पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश मिला जिनके पास पहले से ठहरने की व्यवस्था थी।
एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद के बाद नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले से ही प्लान तैयार किया गया था। योजना के तहत काठगोदाम और कालाढूंगी में दोपहिया वाहनों को रोका गया और पर्यटकों को शटल सेवा के जरिए नैनीताल पहुंचाया गया।
नैनीताल के समीपवर्ती अस्थायी पार्किंग स्थल रूसी बाइपास और नारायण नगर में भारी संख्या में पर्यटकों के वाहन रोके गए। शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को अस्थायी पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़ा करने को कहा गया और शटल सेवा के माध्यम से शहर तक पहुंचने की सुविधा दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर की स्थिति सामान्य होने के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया गया, लेकिन बाहरी दोपहिया वाहनों पर रोक जारी रही।