देहरादून: उत्तराखंड सहित देशभर की 256 सरकारी वेबसाइटों पर हाल ही में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) पॉइजनिंग अटैक हुआ। लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की सतर्कता के चलते इस हमले को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।
इस साइबर हमले में उत्तराखंड की 10 सरकारी वेबसाइटें भी प्रभावित हुईं, जिनमें राजाजी टाइगर रिजर्व और सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल शामिल हैं। अटैक के दौरान गूगल सर्च में इन वेबसाइटों के लिंक के नीचे हानिकारक लिंक दिखाई देने लगे थे, जिससे यूजर्स धोखा खा सकते थे। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट बिंग जैसे अन्य सर्च इंजनों पर इसका कोई असर नहीं था।
आईटीडीए की विशेषज्ञ टीम ने इस खतरे को तुरंत पकड़ लिया और गूगल को ई-मेल भेजकर इस अटैक का प्रभाव समाप्त कर दिया। पिछले साल अक्टूबर में हुए साइबर हमले के बाद आईटीडीए ने एक विशेष टीम तैनात की थी, जिसने इस बार सक्रिय भूमिका निभाते हुए बड़ा खतरा टाल दिया।