नैनीताल: जिले के बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट चौक बाजार निवासी जगमोहन सिंह जलाल की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई। रविवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। वैकल्पिक साधन के इंतजार में कीमती समय निकलता गया, और मरीज की हालत बिगड़ती गई।
थक-हारकर परिजन जगमोहन को निजी वाहन से गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दोबारा भेजी गई एंबुलेंस जाम में फंसी रही और जब तक वह मरीज को लेकर हल्द्वानी के उजाला सिग्नस अस्पताल पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जगमोहन सिंह एक छोटी सी दुकान से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके निधन से पत्नी और दो छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं। पूरे गांव में शोक की लहर है और लोगों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।