हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी के घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी एक युवक के साथ बिना कानूनी पंजीकरण के रह रही है और उसने युवक के बहकावे में आकर घर की नकदी व जेवरात भी अपने साथ ले लिए।
थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि बिठौरिया चंद फॉर्म निवासी व्यक्ति ने तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी पहले उसके साथ रहती थी, लेकिन हाल ही में वह देहरादून के एक युवक के साथ चली गई। पिता ने जब घर में रखी नकदी को बैंक में जमा करने के लिए अलमारी खोली, तो नकदी और जेवरात गायब मिले।
पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी बेटी देहरादून में युवक के साथ रह रही है। पिता ने युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर घर से नकदी और जेवरात चोरी कराने का आरोप भी लगाया है। साथ ही, उन्होंने पुलिस से बेटी को वापस लाने और नकदी-ज्वेलरी लौटाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।