काशीपुर– बेटी तो लक्ष्मी होती है… ये शब्द हमारे समाज में अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन जब बेटियां वाकई जन्म लेती हैं, तो कुछ घरों में उन्हें अभिशाप समझा जाता है। उत्तराखंड के काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक शख्स ने सिर्फ इस वजह से अपनी पत्नी को स्क्रू ड्राइवर से बेरहमी से पीट डाला क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया था।
घटना में महिला को गर्दन, सिर और कान पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले पहले ही 5 लाख रुपये नकद और सोने की मांग कर चुके थे। जब महिला ने बेटी को जन्म दिया, तो उनके जुल्म और बढ़ गए। बेटी होने पर उन्होंने न सिर्फ ताने दिए, बल्कि सरेआम मारपीट भी शुरू कर दी।
परिजनों द्वारा साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर गिरी पड़ी है, और उसका पति उसके बाल पकड़कर उसे बेरहमी से पीट रहा है। कमरे में मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी हाथ में स्क्रू ड्राइवर लिए सबको धमका रहा होता है। महिला खून से लथपथ है, बार-बार रोकने की गुहार लगा रही है, मगर हैवान पति नहीं रुकता।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को फोन कर कहा गया कि वह अपना सामान लेने ससुराल आ जाए। लेकिन यह सब एक बहाना था, ताकि उस पर जानलेवा हमला किया जा सके। महिला ने खुद पुलिस को बताया कि ससुराल वाले उसे और उसकी नवजात बेटी को मार देना चाहते थे, ताकि तलाक के बाद उन्हें कोई खर्चा न उठाना पड़े।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
काशीपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।