नैनीताल: तल्लीताल क्षेत्र के कोयला टाल इलाके में मंगलवार को एक 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रेनू खत्री (निवासी कैंचीधाम, तहसील बेतालघाट) के रूप में हुई है, जो यहां एक अधिवक्ता के घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रह रही थी और इंटरमीडिएट की छात्रा थी। रेनू का शव उसके कमरे में दरवाजे की चौखट से बंधे फंदे पर लटका हुआ मिला। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
मंगलवार सुबह जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला, तो घर के मालिक अधिवक्ता ने पीछे से झांककर देखा। उन्हें रेनू का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौके पर एक पैर कुर्सी पर और दूसरा जमीन से छूता हुआ मिला, जिससे मामले को लेकर संदेह गहराता जा रहा है।
पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के मामा ने गंभीर संदेह जताया। उनका कहना है कि घटना के तुरंत बाद मृतका की मां को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि रेनू ने आत्महत्या कर ली है। चौंकाने वाली बात यह है कि उस व्यक्ति को घटना की जानकारी पहले से थी। परिजनों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है।
मोबाइल और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही
SI सतीश उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है। मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की जांच के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। साथ ही स्थानीय लोगों व रेनू के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है।