
रुद्रपुर (जसपुर)। उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर कोतवाली अंतर्गत मुंडवाखेड़ा गांव में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी पर शक के चलते दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पिता ने बताया कि करीब 11 साल पहले उनकी बेटी की शादी मुंडवाखेड़ा निवासी युवक से हुई थी, जो अक्सर बेटी से मारपीट करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसकी हिंसक प्रवृत्ति में सुधार नहीं आया।
आरोपी हलवाई का काम करता है जबकि पत्नी पास की प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्यरत थी। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य से संबंध हैं। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और रविवार सुबह उसने पहले कुकर से पत्नी के सिर पर हमला किया, फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
घटना के बाद जब आस-पास के लोगों ने कमरे से खून बहते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त हथियार व कुकर भी बरामद किया। जांच जारी है।