
देहरादून। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां तैयार कर उन्हें विभिन्न राज्यों में सप्लाई करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ताजा कार्रवाई में गिरोह के मुख्य आरोपी और फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जो डेढ़ महीने से फरार चल रहा था।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी देवी दयाल अपने साथियों के साथ मिलकर नकली दवाइयों को प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के रैपर, लेबल और क्यूआर कोड के साथ पैक करता था। इन दवाओं को हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई शहरों में सप्लाई किया जाता था।
गौरतलब है कि 1 जून को इस मामले में भारी मात्रा में नकली आउटर बॉक्स, लेबल और अन्य सामग्री बरामद की गई थी, जिसके बाद संतोष कुमार, नवीन बंसल और आदित्य काला को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि सहसपुर क्षेत्र की एक लैब और फैक्ट्री में नकली दवाएं तैयार करवाई जाती थीं।
एसटीएफ की यह कार्रवाई स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे लोगों को नकली और हानिकारक दवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है।