देहरादून राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक ने रुकने के बजाय आगे खड़े एक स्कूटर को भी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
गुरुवार को एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कार में 22 वर्षीय युवक अपने 12 वर्षीय भांजे को सैर कराने निकला था, लेकिन चार मजदूरों के लिए यह सफर जानलेवा साबित हुआ। आरोपी युवक दिल्ली का रहने वाला है और देहरादून में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरा था।
हादसे के बाद आरोपी कार छोड़कर एक दोस्त की स्कूटी से फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसे हिरासत में ले लिया है और हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर कोई कैमरा नहीं था, लेकिन अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।