देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी।
कैबिनेट के मुख्य फैसले इस प्रकार हैं:
सहकारिता विभाग में नया पद सृजित:
राज्य में सहकारिता विभाग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपनिबंधक (ऑडिट लेवल) का एक नया पद बनाया गया है। यह अधिकारी जिला और ब्लॉक स्तर पर सहकारी संस्थाओं का ऑडिट करेगा, जिससे वित्तीय पारदर्शिता बढ़ेगी।
पर्यटन विभाग में बद्रीनाथ धाम से जुड़े कार्य:
बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत आईएसबीटी की दीवारों पर धार्मिक और सांस्कृतिक चित्रकारी (म्यूरल वर्क) कराई जाएगी। इससे तीर्थ यात्रियों को धाम से जुड़ी भावनात्मक अनुभूति मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पशुपालन विभाग में दो बड़ी घोषणाएं:
-
गंगा राज योजना और एससी वर्ग के लिए सब्सिडी योजना को एकीकृत करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, नई सब्सिडी व्यवस्था पर निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
-
पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की अवधि 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष कर दी गई है। इससे नियुक्तियां जल्द पूरी की जा सकेंगी।