
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने रेशम किसानों को बड़ी राहत दी है। बैठक में कोकून (रेशम की गठरी) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। यह फैसला उत्तराखंड के रेशम उद्योग को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
अब नई MSP के अनुसार—
A ग्रेड कोकून: ₹400 से बढ़ाकर ₹440 प्रति किलो
B ग्रेड: ₹370 से ₹395 प्रति किलो
C ग्रेड: ₹280 से ₹290 प्रति किलो
D ग्रेड: ₹230 से ₹240 प्रति किलो
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि यह बढ़ोतरी हर साल तय की जाने वाली MSP प्रक्रिया का हिस्सा है, और इसका सीधा फायदा देहरादून और बागेश्वर जैसे जिलों में कोकून उत्पादन करने वाले किसानों को मिलेगा।
मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखंड में तैयार होने वाली सिल्क की क्वालिटी देशभर में सराही जा रही है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। सरकार जल्द बीज वितरण व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में भी काम करेगी ताकि समय पर किसानों को बीज मिल सकें।