
नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लालकुआं में आयोजित भव्य समारोह में 126.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, सीवरेज, नगर विकास और गौ संरक्षण से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 9 योजनाओं का लोकार्पण (25.93 करोड़) और 18 परियोजनाओं का शिलान्यास (100.76 करोड़) किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जिले की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाकर आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, कश्मीर में रेल ब्रिज, और अनुच्छेद-370 की समाप्ति जैसे कदमों को भारत की बदलती शक्ति का प्रतीक बताया। नैनीताल को आदर्श जिला बनाने के लिए राज्य सरकार मानसिक चिकित्सालय, कैंसर संस्थान, ओपन जिम, रिंग रोड, एस्ट्रो पार्क और खेल विश्वविद्यालय जैसी परियोजनाओं पर काम कर रही है।
प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं:
हल्द्वानी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट और सीवरेज सिस्टम पर कार्य।
मल्टी-स्टोरी पार्किंग और जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध की परियोजनाएं जाम और जल संकट का समाधान करेंगी।
खुरपिया इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तराई के लिए दीर्घकालिक परिवर्तन लाएगी।
मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई और समान नागरिक संहिता को लागू करने वाले पहले राज्य होने का गौरव साझा किया। उन्होंने भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की बात कहते हुए बताया कि 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे जा चुके हैं।
लोकार्पण की गई प्रमुख योजनाएं:
भीमताल में जिला आयुर्वेदिक भवन
रामगढ़ व बेतालघाट में सिंचाई एवं सड़क परियोजनाएं
हल्द्वानी और कालाढूंगी में पशु चिकित्सालय
गंगापुर में गौशाला (फेज-1), पॉलीटेक्निक भवन, पुनर्वास केंद्र
शिलान्यास की गई योजनाएं:
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बाढ़ सुरक्षा
पॉलीटेक्निक भवन, पर्यटन भवन, नलकूप निर्माण
कैंचीधाम परिसर, झीड़ापानी वाटरफॉल और पुस्तकालय का विकास
सीवरेज योजनाएं और गौशाला (फेज-2)