
उत्तरकाशी: हाल ही में उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों के पुनर्वास और राहत के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि धराली गांव, तहसील भटवाड़ी के वे परिवार जिनके मकान आपदा में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उन्हें पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही, आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाएगा, ताकि वे इस कठिन समय में आर्थिक रूप से संभल सकें।
पुनर्वास और आजीविका के लिए बनेगी तीन सदस्यीय समिति
आपदा प्रभावित ग्रामवासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार और स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय समिति के गठन की भी घोषणा की। इस समिति की अध्यक्षता सचिव, राजस्व करेंगे और यह एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।
समिति का उद्देश्य धराली गांव के लिए दीर्घकालिक और प्रभावी पुनर्वास नीति तैयार करना है, जिसमें स्थानीय समुदाय की सुरक्षा, आजीविका और भविष्य की आपदाओं से बचाव पर खास ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शासन स्तर पर राहत और पुनर्वास की कार्रवाई त्वरित और प्रभावशाली ढंग से की जाएगी, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौटने में मदद मिले।