
रिपोर्टर पंकज कुमार टम्टा
धारी (नैनीताल): धारी ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। अघरिया क्षेत्र की बीडीसी सदस्य रेखा आर्या ने इस पद पर कब्ज़ा जमाने की मंशा साफ कर दी है और बीजेपी संगठन के सामने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। रेखा का दावा है कि 27 में से 18 बीडीसी सदस्यों का समर्थन उन्हें मिल चुका है।
अपने समर्थकों की ताकत दिखाने के लिए रेखा आर्या ने बीडीसी मेंबर्स की परेड भी कराई, जिससे पार्टी को यह स्पष्ट संदेश मिल सके कि धारी में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। उनके इस कदम ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।
इधर, कांग्रेस भी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में है और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को उतारने के लिए रणनीति बना रही है। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों में मंथन, जोड़-तोड़ और समीकरण साधने का दौर जारी है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि धारी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी आखिरकार किसके हिस्से आती है।