धारी (नैनीताल) – ग्राम पंचायत लदफोड़ा तल्ला के ग्रामीणों ने धारी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए रविवार को चौकी का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने एक चोरी के मामले में गांव के तीन युवकों को बिना ठोस सबूतों के चौकी बुलाया और पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट की गई।
युवकों चिराग बिष्ट, हिमांशु बिष्ट और हिमांशु कुमार का आरोप है कि उन्हें चोरी की घटना को लेकर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन चौकी में एक कमरे में बंद कर उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया गया। जब यह बात परिजनों को पता चली तो वे अन्य ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचे और विरोध जताया।
मौके पर पहुंचे मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के विद्यालय में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है और पुलिस को असली चोरों को पकड़ना चाहिए, न कि निर्दोष युवाओं को प्रताड़ित करना चाहिए।
जांच और कार्रवाई की मांग
मामले को लेकर युवकों ने भवाली क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रमोद शाह को तहरीर सौंपकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ प्रमोद शाह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।