
नैनीताल: आगामी श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद, श्री राम सेवक सभा, और जिला प्रशासन के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान श्री नंदा देवी महोत्सव के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जिलाधिकारी वंदना सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नैनीताल की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े इस महोत्सव का आयोजन इस वर्ष और भी अधिक भव्यता और अनुशासन के साथ किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ तैयारी करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष महोत्सव “स्वच्छ नैनीताल” थीम पर आधारित रहेगा, और नगर के सौंदर्य व स्वच्छता को प्राथमिकता में रखते हुए आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और सदस्य अपर जिलाधिकारी विवेक राय उप जिलाधिकारी नवाज़िश खलीक अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा श्री राम सेवक सभा अध्यक्ष मनोज साह महासचिव जगदीश बवाड़ी हरीश राणा, पूरन बिष्ट, विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, मोहित लाल साह सहित अन्य पदाधिकारीगण