
नैनीताल: उत्तराखंड में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए बड़ा चुनावी दिन है। प्रदेश की 12 जिला पंचायतों और 89 ब्लॉकों में गुरुवार को नए अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुने जाएंगे। इनमें से छह जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव मतदान के जरिए होगा, जबकि पांच जिलों में निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। ऊधमसिंह नगर में हाईकोर्ट की रोक के कारण नतीजा घोषित नहीं किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए मतदान होगा। यह प्रक्रिया एकल संक्रमणीय प्रणाली के तहत पूरी की जाएगी, जिसमें मतदाता प्रत्याशियों को प्राथमिकता क्रम में वोट देंगे और सबसे अधिक प्राथमिकता पाने वाला प्रत्याशी विजयी घोषित होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे।
निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों में टिहरी से इशिता सजवाण, चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी से रमेश चौहान शामिल हैं, जबकि ऊधमसिंह नगर से अजय मौर्य का नतीजा फिलहाल रोक दिया गया है।
मतदान वाले जिलों में देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। मुख्य मुकाबलों में देहरादून में मधु चौहान (भाजपा समर्थित) बनाम सुखविंदर कौर (कांग्रेस समर्थित), पौड़ी में रचना बुटोला (भाजपा समर्थित) बनाम दीपिका इष्टवाल (कांग्रेस समर्थित), बागेश्वर में शोभा आर्या (भाजपा समर्थित) बनाम सरोज आर्या (कांग्रेस समर्थित), नैनीताल में दीपा दर्म्वाल (भाजपा समर्थित) बनाम पुष्पा नेगी (कांग्रेस समर्थित), चमोली में दौलत सिंह बिष्ट (भाजपा समर्थित) बनाम रमा देवी (कांग्रेस समर्थित), अल्मोड़ा में हेमा गैड़ा (भाजपा समर्थित) बनाम सुनीता कुंजवाल (कांग्रेस समर्थित) बनाम सरस्वती देवी (यूकेडी समर्थित) और रुद्रप्रयाग में पूनम कठैत (भाजपा समर्थित) बनाम प्रीति पुष्पवान (कांग्रेस समर्थित) के बीच सीधा संघर्ष है।
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली हैं और जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।