
भीमताल (नैनीताल)। आधार कार्ड के अभाव में सरकारी योजनाओं से वंचित रह रहे भीमताल के दिव्यांग सौरव दुम्का को आखिरकार 10 वर्षों बाद आधार कार्ड मिल गया। यह संभव हो सका समाजसेवी पूरन बृजवासी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को ट्वीट और ई-मेल के माध्यम से की गई पहल से।
सौरव दुम्का ग्राम सभा खैरोला पंत, भीमताल के निवासी हैं। वर्षों से उनके परिवार ने आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक जटिलताओं और सिस्टम की लापरवाही के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली। आधार कार्ड न होने के कारण सौरव सरकारी सहायता और योजनाओं से भी वंचित रहे।
हाल ही में समाजसेवी पूरन बृजवासी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह को इसकी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड ऑपरेटर को सौरव के निवास स्थान भेजने के निर्देश दिए। ऑपरेटर पंकज ने ढूंगशील रावतगाँव स्थित सौरव के घर पहुँचकर आधार नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।
सौरव, उनकी माता तनुजा दुम्का, पिता दिनेश चंद्र दुम्का सहित पूरे परिवार ने इस पहल पर खुशी जताई और जिलाधिकारी वंदना सिंह तथा समाजसेवी पूरन बृजवासी का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि इस खबर के प्रकाशन के बाद एक अन्य दिव्यांग बालक के पिता को भी अपने पुत्र का आधार कार्ड बनवाने की प्रेरणा मिली, जिससे यह मामला सकारात्मक सामाजिक बदलाव की ओर एक कदम बन गया है।