
उत्तराखंड के नारायणपुर गांव में जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने मामले में 11 नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए दो जगहों पर पीएसी तैनात की गई है, जबकि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
शुक्रवार दोपहर करीब 1:45 बजे गांव में छत्रपाल सिंह की बेटी की शादी का जश्न चल रहा था। बारात मानपुर, ठाकुरद्वारा से आई थी। शादी में डीजे बजाया जा रहा था, तभी पास की मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। नमाजियों ने शोर कम करने को कहा, लेकिन बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने टेंट में घुसकर डीजे सिस्टम में पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
कोतवाली प्रभारी हरीश आर्य ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों – सुलेमान उर्फ नन्हे, नवाजिश और शहजाद – को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे और ईंटें बरामद हुई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद गांव में दो स्थानों पर पीएसी की तैनाती कर दी गई है। सीओ काशीपुर और सीओ सितारगंज लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने को कहा है।