
नैनीताल: जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को फ्लैट्स मैदान, नैनीताल का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को मैदान से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था RWD के अधिशासी अभियंता (ईई) को निर्देश दिए कि मैदान में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाए और समतलीकरण का कार्य 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि फ्लैट्स मैदान में विभिन्न खेलों के प्रतिभागी नियमित रूप से अभ्यास करते हैं, इसलिए यहां बजरी डालने से पहले मैदान के आकार व बनावट को लेकर खिलाड़ियों से फीडबैक अवश्य लिया जाए ताकि वह खेल के अनुकूल और उपयोगी बन सके।
उन्होंने आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल की सुरक्षा को लेकर भी निर्देश दिए कि उसमें लगी रस्सियों की समय-समय पर जांच की जाए। साथ ही, खेल विभाग को निर्देश दिए गए कि रॉक क्लाइंबिंग वॉल के लिए प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाए, और सुरक्षा उपकरण, मैट, हेलमेट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैदान में कार्य करते समय नैनीताल झील की सुंदरता और उसके दृश्य प्रभाव को भी ध्यान में रखा जाए। मैदान परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए ताकि शाम के समय भी खेल गतिविधियाँ जारी रह सकें।
निरीक्षण के दौरान बच्चों और स्थानीय खिलाड़ियों से भी संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने मैदान में सभी जरूरी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैडमिंटन कोर्ट के लिए लाइटिंग और सिंथेटिक कोर्ट की मांग पर, संबंधित अधिकारियों को तत्काल सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
पैवेलियन भवन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की बेहद खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और तत्काल संपूर्ण सफाई करवाने के आदेश दिए। इसके साथ ही, मैदान के आसपास की विद्युत और केबल लाइनों को सुव्यवस्थित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी वंदना ने साफ शब्दों में कहा कि फ्लैट्स मैदान नैनीताल की पहचान है और एक ऐतिहासिक धरोहर भी है, ऐसे में इसके सुदृढ़ीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समयसीमा में समस्त कार्यों को पूर्ण करना सभी विभागों की जिम्मेदारी होगी।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नैनीताल नवाज़िश खलीक, पीडब्ल्यूडी के ईई रत्नेश सक्सेना, आरईएस के के.के. जोशी, नगर पालिका के ईओ सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।