नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल के विभिन्न मतदान केंद्रों, काउंटिंग सेंटर और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम वंदना सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नैनीताल के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। डीएम ने कहा, “अपने मताधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। अधिक मतदान से लोकतंत्र और मजबूत होगा।”
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान कार्मिकों से अब तक हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली और उन्हें सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में उनकी भूमिका अहम है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया और हर स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इ