
नैनीताल, कैंची धाम स्थापना दिवस मेला 15 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं। जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को मंदिर परिसर में अधिकारियों और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की और मेले को शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।
डीएम वंदना ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को मुख्य सड़क मार्ग से ही शटल वाहनों के ज़रिए कैंची धाम पहुंचाया जाएगा। कोई भी शॉर्टकट मार्ग (छोटा रास्ता) प्रयोग में नहीं लाया जाएगा।
हल्द्वानी, भवाली, भीमताल, गरमपानी और नैनीताल से शटल सेवाएं चलाई जाएंगी। दो पहिया वाहनों की एंट्री भवाली के आगे प्रतिबंधित रहेगी।
मेले के दौरान सड़क किनारे भंडारे, फ़ूड वैन और ठेले पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी सेवा कार्य करने वाले व्यक्ति को पूर्व अनुमति उपजिलाधिकारी से लेनी होगी, और सेवा सिर्फ पार्किंग स्थल या निजी भूमि पर ही दी जा सकेगी।
दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं के लिए 2 अतिरिक्त शटल वाहन चलाए जाएंगे, जो सीधे मंदिर गेट तक पहुंचाएंगे।
100 से अधिक सफाई कर्मचारी 12 से 20 जून तक मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे। मोबाइल टॉयलेट, पेयजल टैंक, विद्युत आपूर्ति एवं रात में विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंदिर क्षेत्र और मार्गों को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है।
शांति व्यवस्था के लिए हर मजिस्ट्रेट के साथ 5 पीआरडी जवान तैनात रहेंगे। सभी शटल वाहनों पर रूट कोडिंग स्टिकर और निर्धारित किराया सूची अनिवार्य होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साइनबोर्ड, नो-पार्किंग जोन चिन्हित किए जाएंगे।
मेला अवधि में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और दवाएं तैनात रहेंगी।
शॉर्टकट रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे। भवाली नगर पालिका से कूड़ा वाहन द्वारा दो समय कचरा उठान की व्यवस्था की जाएगी। फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाना मंदिर परिसर में प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम विवेक राय, आरटीओ गुरदेव सिंह, मंदिर ट्रस्ट और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।