
उत्तराखंड: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शनिवार को तिलणी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरा भी जख्मी हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिस कार ने यह टक्कर मारी, उसे स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी चला रहा था, जो वर्तमान में चमोली जिले में तैनात है। चश्मदीदों के अनुसार अधिकारी नशे की हालत में था और वाहन में उसकी पत्नी व बेटी भी मौजूद थीं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। कार की रगड़ से वाहन में आग भी लग गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बुझाया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी अधिकारी को हिरासत में ले लिया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने धारा 125 व 281 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार के अनुसार, गंभीर घायल गौरव कुमार (उम्र 26 वर्ष, ग्राम कलना) को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है, जबकि दूसरा युवक संयम चौधरी (उम्र 25 वर्ष, निवासी लदोली) का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।