
नैनीताल : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 17 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। 14 अगस्त (गुरुवार) को भी नैनीताल जनपद में तीव्र वर्षा का ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।