रामनगर, नैनीताल: उत्तराखंड के रामनगर में एक होटल से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार को होटल के एक कमरे में 50 वर्षीय कर्मचारी चंदन पाठक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतक के पास ही निर्भीक होकर लेटा मिला।
मृतक की पहचान चंदन पाठक (पुत्र गंगा पाठक, निवासी पाटकोट, रामनगर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी 24 वर्षीय युवक चंदन (पुत्र मोहन सिंह, निवासी भिकियासैंण, अल्मोड़ा) ने ही हत्या को अंजाम दिया। दोनों एक ही होटल में काम करते थे और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पाठक का सिर दीवार पर पटक कर हत्या कर दी।
होटल के मालिक बलवंत नेगी ने बताया कि वे रोज की तरह दोपहर में आराम करने ऊपर गए थे। करीब तीन बजे जब वह नीचे लौटे, तो देखा कि चंदन पाठक जमीन पर मृत पड़ा है और पास में ही आरोपी बिना डर के लेटा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और होटल स्टाफ व चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।