
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार दोपहर 1:07 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जनपद के मोरी ब्लॉक स्थित जखोल के जंगलों में रहा। पुलिस वायरलेस और तहसील कंट्रोल रूम के माध्यम से भूकंप की सूचना साझा की गई। गौरतलब है कि उत्तरकाशी क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है और इससे पहले भी कई बार यहां हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं।