
नैनीताल — उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में चल रहे ट्रीटमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य तय समय सीमा में और सुरक्षा मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं, खासकर बरसात के मौसम में संवेदनशील स्थलों पर विशेष सावधानी बरती जाए।
मंत्री ने सिंचाई विभाग की विभिन्न बेंचों पर जाकर चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आबादी वाले क्षेत्रों को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसके लिए कार्यों को तकनीकी एजेंसी की सिफारिशों के अनुरूप किया जाए।
सिंचाई विभाग के एई सुमित कुमार ने जानकारी दी कि बलियानाला में तीन वर्षीय परियोजना के अंतर्गत कार्य प्रगति पर है। प्रारंभ में परियोजना की लागत ₹177.91 करोड़ थी, जो संशोधित होकर अब ₹298.93 करोड़ हो गई है। कुछ कार्यों में डीपीआर में आवश्यक संशोधन भी किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र की सुरक्षा और नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देते हुए हरसंभव कदम उठा रही है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाजिस खलिक, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।