
रुड़की — मानव तस्कर विरोधी सेल और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को श्रीनिवास होटल में छापा मारकर देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने आठ महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। होटल कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली थी कि श्रीनिवास होटल में अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। इस सूचना पर टीम ने पुलिस के साथ होटल में छापा मारा। छापे की खबर फैलते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई।
कई राज्यों से जुड़ा रैकेट
पकड़ी गई महिलाएं पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से संबंधित हैं। पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी छह साल से सक्रिय
कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव के अनुसार, गिरोह का मुख्य सरगना राजा उर्फ रांझा है, जो निक्की, कल्लू और दीपक के साथ मिलकर पिछले छह वर्षों से इस अवैध कार्य में लिप्त था। ये लोग हरियाणा, दिल्ली, असम, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से महिलाओं को लाकर रुड़की व आसपास के होटलों में भेजते थे। गिरफ्तार आरोपियों में राजा उर्फ रांझा (रुड़की), हैदर अली, सिद्धांत, रविकांत, लक्की (पानीपत), और आठ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।