
कोटाबाग: कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस बार रोमांच अपने चरम पर रहा। गुरुवार को हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी मनीषा जंतवाल और निर्दलीय चित्रा बिष्ट को 14-14 वोट मिले, जिससे मुकाबला टाई हो गया। नतीजा पर्ची सिस्टम से निकला, जिसमें मनीषा ने जीत दर्ज कर ब्लॉक प्रमुख पद अपने नाम कर लिया।
कोटाबाग ब्लॉक में कुल 29 बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे, लेकिन मतदान के दिन 28 ने वोट डाले। दो दिन पहले छड़ा क्षेत्र से निर्वाचित बीडीसी सदस्य कमल भट्ट के अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, जिससे माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था।
कनिष्ठ प्रमुख पद पर अपूर्वा ने 15-13 से मिनिता को हराया, जबकि ज्येष्ठ प्रमुख पद पर गीता तिवारी ने राहुल को दो वोटों के अंतर से पराजित किया।
नतीजों के बाद भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आतिशबाजी और नारेबाजी के बीच जुलूस निकाला गया। नव-निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मनीषा, कालाढूंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल की पत्नी हैं। उनकी जीत पर विधायक बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत सहित कई भाजपा नेताओं ने जुलूस में शामिल होकर जनता और सदस्यों का आभार जताया।